Prashant Kumar on UP Police Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में यूपी पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज प्रेस वार्ता की और बताया कि पेपर लीक कैसे और कहां से किया गया. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक इस मामले में 396 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा कौशांबी में पेपर लीक के मास्टर माइंड ने सरेंडर कर दिया है. साथ ही इस केस में यूपी के अलावा बिहार, हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों से भी गिरफ्तारियां की गई हैं.