Unnao Viral Video: फीस नहीं जमा होने पर एक निजी स्कूल में बच्चों को धूप में पूरे दिन खड़ा रखा गया, परीक्षा नहीं देने दी गई. यह दास्तां है उन्नाव के एक निजी स्कूल के बच्चों की. बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे रोते हुए बता रहे हैं कि वह रोते रहे लेकिन उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया. यहां तक कि उन्हें धूप में खड़ा कर दिया गया. बच्चे बार-बार कह रहे थे कि पापा आएंगे और पैसे जमा कर देंगे, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन पर उनकी इस गुहार का कोई असर नहीं हुआ.