उत्तर प्रदेश के उन्नाव से जीआरपी सिपाही की भावुक कर देने वाली विदाई का वीडियो सामने आया है. सिपाही के ट्रांसफर के मौके पर उसे विदाई दी गई और इस दौरान बच्चे फूट-फूट कर रोते होते दिखाई दिए. बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी सिपाही के ट्रांसफर की विदाई में शामिल हुए. दरअसल जीआरपी सिपाही रोहित कुमार कोरारी रेलवे स्टेशन पर तैनात थे, और वहां भीख मांगते बच्चों को पढ़ाते थे. सिपाही रोहित कुमार करीब 4 साल कोरारी रेलवे स्टेशन पर रहे. देखिए सिपाही की भावुक कर देने विदाई का शानदार वीडियो.