Kharab Sadak Ka Quality Test Video: यूपी के उन्नाव जिले के एक गांव से होकर गुजरी सड़क का करप्शन सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग 17 लाख की लागत से महज कुछ दिनों पहले बनी सड़क को हाथ से उखाड़ते नजर आ रहे हैं. जब इस सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जी मीडिया की टीम भी मौके पर पहुंची और हकीकत जानने की कोशिश की. इस दौरान सड़क की दुर्दशा से परेशान लोगों ने आरोपों की झड़ी लगा दी. वहीं, इस बारे में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय और एडीएम उन्नाव विकास कुमार सिंह ने इसकी जांच कराने की बात कही है. ग्राउंड रिपोर्ट देखें