Udham Singh Nagar Chadak Puja: आस्था और भक्ति की प्रतीक चड़क पूजा में संन्यासी ने अपनी पीठ में लोहे के कांटे फंसाकर रस्सी के सहारे हवा में झूले. चैत्र माह के अंतिम दिन चड़क पूजा में सैकड़ों की तादात में उपासकों और संन्यासियों ने हिस्सा लेकर अपना अपना व्रत समाप्त किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक चड़क पूजा का इतिहास 150 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है.