Kashipur Attack: काशीपुर में घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा पर युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने छात्रा को बचाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया है. वहीं हमलावर युवक मौके से फरार हो गया. छात्रा अपनी बहन और सहेली के साथ पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान आरोपी ने हमला कर दिया. जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आरोपी युवक इससे पहले भी छात्रा पर हमले कर चुका है. उसके खिलाफ पहले भी 2019, 2021 और 2022 में तीन मुकदमे दर्ज हैं.