Mussoorie Viral video: उत्तराखंड के मसूरी में घिनौनी हरकत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चाय में थूक डालकर परोसने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो युवक के खिलाफ मसूरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पहाड़ों की रानी मसूरी में अराजकतत्वों द्वारा लोगों की सेहत के साथ ही साथ तो खिलवाड़ हो ही रहा है इसके साथ ही अपमानजनक और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश भी की जा रही है. वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि शख्स चाय में थूक रहा है. चाय में थूकते हुए शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.