Bijli Chori in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी पकड़ने के लिए विद्युत विभाग ने नई तकनीक को अपनाया है, जिसके आगे लखनऊ सहित कई राज्यों के कटियाबाज पस्त होते नजर आए हैं. इस क्रम में लखनऊ के बीकेटी (BKT) क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ने के लिए सुबह चार बजे SDO NCLU ने मॉर्निंग रेड शुरू की, जिसमें करीब 20 कटियाबाज मीटर बाईपास करके बिजली चोरी करते नजर आए. Watch Video