Elon Musk with Sink in His Hands: बीते कई हफ्तों के उतार-चढ़ाव के बाद लगता है ट्विटर को नए बॉस अब मिल ही जाएगा और यह इशारा हो रहा है Elon Musk के इस स्वीट से. दरअसल Elon Musk ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्विटर हेड क्वार्टर हाथों में सिंक लिए दाखिल हो रहे हैं, और इस पोस्ट को उन्होंने टाइटल दिया है let that sink in यानी लगता है कि अब वह मूड बना चुके हैं कि ट्विटर के साथ जो डील है उसे पूरा कर दिया जाए.