बरेली/ अजय कश्यप: बरेली में फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की दबंगई की सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बहस करने पर टोल कर्मी कार सवारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. बता दें कि स्थानीय लोगों को आरोप है टोलकर्मी आए दिन किसी न किसी के साथ दबंगई दिखाते हैं और इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं.