उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तीन युवतियों ने एक मनचले युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की. यह देखकर मौके पर भारी भीड़ लग गयी. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास की है. बताया जा रहा है कि पिटने वाला युवक काफी दिनों से युवतियों को परेशान कर रहा था. इसके साथ ही लड़कियों की वीडियो बनाकर उन्हें फेसबुक पर अपलोड कर देता था. इस बात से परेशान होकर पहले लड़कियों ने युवक को बाजार में पकड़कर चप्पलों से जमकर पीटा. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.