Oldest Man of Uttarakhand Cast Vote: टिहरी संसदीय सीट के उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में आज उत्तराखंड के सबसे उम्रदराज वोटर शेरदास ने वोट डाला. 108 साल के शेरदास को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रशासन ने पालकी की व्यवस्था की थी, जिसमें बैठकर वो पोलिंग बूथ संख्या 05 ग्राम मालना पहुंचे और मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान केंद्र पहुंचते ही 108 साल के शेरदास का जोरदार स्वागत हुआ.