Swami Prasad Controversial Statements: स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया. सपा के राष्ट्रीय पद से वो पहले ही इस्तीफा दे चुके थे. स्वामी प्रसाद ने मंगलवार को खुद बताया कि कैसे उनके बयान से सपा ने किनारा कर लिया था...अखिलेश यादव और पार्टी से उनसे वैचारिक मतभेद बढ़ गए. थे. लेकिन वो कौन से बयान थे जिनकी वजह से सपा से उनका नाता टूटा, आइये सुनाते हैं आपको.