ADG Law and Order Prashant Kumar Press Conference: पश्चिमी यूपी और एनसीआर में आतंक का पर्याय बन चुके अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर Special DG Law and Order प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि दुजाना की तरफ से 15-20 राउंड फायर किये गये थे. दुजाना का नाम यूपी के कुख्यात 66 बदमाशों में शामिल था.