Agra/Manish Gupta: सांप यूं तो बिल में रहता है लेकिन आजकल शायद सांपों को कार ज्यादा भाने लगीं है. कार में सांप निकलने का ताजा मामला आगरा से सामने आया है. यहां एक कार की बोनट में इंजन से सांप लिपटा हुआ पाया गया. तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ एसओएस की रैपिड रिस्पांस यूनिट को दी गई जिसके बाद सांप को सकुशल कार के इंजन से बाहर निकाला गया. सांप के इस रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.