Shahrukh Film Jawan Release: शाहरुख खान की Much Awaited Film Jawan रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर फैंस में इतना उत्साह है कि चेन्नई में पहली बार शाहरुख को रजनीकांत जैसा सम्मान दिया जा रहा है. यहां फैंस शाहरुख खान के पोस्टर को दूध से नहलाते हुए दिखाए दिए तो वहीं एक अन्य जगह पर फैंस भगवान की तरह शाहरुख के पोस्टर की पूजा करता हुआ दिखाई दिया.