Mumbai Shabnam Yatra to Ayodhya on Foot: अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा में सहभागिता के लिए मुंबई से पैदल चली शबनम शेख 28 दिन का सफर तय कर गुरुवार को बुंदेलखंड के महोबा पहुंची। 1350 किलोमीटर के सफर में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रास्ते महोबा पहुंची शबनम शेख का हिंदू संगठन ने जोरदार स्वागत किया. 20 वर्ष की शबनम बचपन से ही भगवान राम में आस्था रखती हैं.