Video: सरयू नदी ने अब रौद्र रूप भी धारण कर लिया है. नदी ने कंपोजिट विद्यालय को अपने आगोश में ले लिया. वहीं घर को काटकर हमेशा के लिए बबुरी गांव का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया. यहां अब न कोई कच्चा-पक्का आशियाना बचा और न ही बच्चों की शिक्षा के लिए कोई स्कूल. खेतों को काटकर गांव की ओर पहुंची सरयू नदी एक सप्ताह से तबाही मचा रही है. 55 परिवार के सैकड़ों सदस्य पहले ही पलायन कर चुके हैं. वहीं जलस्तर बढ़ने से लगभग एक दर्जन गांवों में पानी भरा हुआ है. तो केदारीपुर गांव के दर्जनों घरों पर अब कटान का खतरा मंडरा रहा है. उधर, पानी बढ़ने से लोगों की मुसीबतें बढ़ने लगी हैं. वीडियो देखें