Kamada Ekadashi Vrat 2023: नए हिंदू संवत्सर 2080 की पहली एकादशी यानी कामदा एकादशी इस बार एक अप्रैल 2023 को है. क्योंकि यह एकादशी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में आती है इसलिए कामदा एकादशी कहा जाता है. इस वीडियो में आपको ज्योतिषाचार्य कृ्ष्णा माहेश्वरी बता रहे हैं कि इस दिन व्रत रखने के क्या लाभ होते है. इसके साथ ही विवाह में बाधा और धन संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए भी उपाय बताए गए हैं.