Raksha Bandhan 2024: सनातन धर्म में रक्षा बंधन का खास महत्व है. सावन की पूर्णिमा को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक ये त्योहार मनाया जाता है. इस साल 19 अगस्त को ये त्योहार मनाया जाएगा. बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करेगीं. ये तो सभी जानते हैं लेकिन आपको पता है कि इस दिन ही रक्षा बंधन क्यों मनाते हैं. इससे जुड़ी कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं आइए जानते हैं कुछ कहानियों के बारे में.