Lucknow/ Mayur Shukla: 'स्त्री 2' की शानदार सफलता के बाद राजकुमार राव की अगली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो जल्द ही परदे पर दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए गुरुवार को राजकुमार राव लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने 'स्त्री 2' की सफलता और आने वाली फिल्म पर बात करने के अलावा लखनऊ पर भी खूब बात की. उन्होंने लखनऊ की तारीफ में सच कहें तो एक तरह से कसीदे पढ़ डाले. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में बन रही फिल्म सिटी से लोकल कलाकारों आगे बढ़ने का मौके मिलेगा.