सहारनपुर/नीना जैन: सहारनपुर में एक कुत्ते को अजगर ने अपने लपेटे में ले लिया. अजगर ने कुत्ते को इतनी मजबूती से जकड़ा हुआ था कि कुत्ता चिल्लाता रहा लेकिन छूट नहीं सका. कुत्ते की आवाज सुनकर कुछ लोग पहुंच गए. उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कुत्ते को अजगर की पकड़ से आजाद कराया. कुत्ते को अजगर की पकड़ से करीब तीन घंटे बाद मुक्त कराया जा सका.