प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके के कटरा मेदनीगंज में आधी रात को बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के चाचा राम किशोर साहू की सभी दुकानों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व चेयरमैन की इलेक्ट्रॉनिक और किराने की दुकान में लगी आग ने विकराल रुप ले लिया. आग की लपटे देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया. तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.