Police Looking For Moradabad Youtuber: मुरादाबाद में यूट्यूबर अब्दुल्लाह पठान को इंस्पेक्टर की वर्दी में रील बनाना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब्दुल्लाह पठान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब्दुल्लाह पठान फरार है. बता दें कि इसी यूट्यूबर के सेक्स मेडीशियन क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी छापा मार चुकी है.