आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुछ युवाओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी की है. ये वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो गया जिसके बाद से बवाल शुरू हो गया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों पर मुरदमा दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले कर पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुट गई और घटना स्थल पर शांति का माहौल कायम कर दिया.