PM Modi Jammu Rally: जम्मू रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से दूर खड़े एक शख्स से गुजारिश करते नजर आए. पीएम मोदी ने कहा कि "बच्ची को परेशान मत करो भाई, बहुत छोटी गुड़िया है. यहां होती तो उसे बहुत आशीर्वाद देता, लेकिन इस ठंड में उसे परेशान मत करो." दरअसल उस शख्स ने बच्ची को अपने कंधे पर बैठा रखा था और बार-बार उसे ऊपर उठा रहा था ताकि वह पीएम मोदी को देख सके. लेकिन उस शख्स की इस हरकत से बच्ची परेशान दिख रही थी. जिसके बाद पीएम ने मंच से ही उस शख्स से ये बात कही.