Panchayat Season 3: प्राइम वीडियो की प्रमुख सीरीज का सीजन 3 रिलीज होने के साथ ही अपने पिछले सीजन की तरह हिट हो गया है. हर किसी की जुबान पर पंचायत सीजन 3 का नाम है और साथ ही चर्चा हो रही है उन किरदारों की जो भले ही इस सीजन में नए हैं और जो दो-तीन सीन में ही दिखे लेकिन दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ते हैं. ऐसे ही एक किरदार हैं जगमोहन. सीरीज में इनका घर गांव के बाहर दिखाया गया है और यह अपनी बूढ़ी मां के नाम से सरकारी आवास योजना का लाभ उठाने के लिए गजब की तिकड़म लगाते हुए नजर आते हैं. खैर ये तो थी परदे की बात. लेकिन आइये जानतें हैं जगमोहन का किरदार निभाने वाले बिहार के विशाल यादव का यहां तक पहुंचने का सफर कैसा रहा.