Nora Fatehi Look On Karwachauth: इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का करवा चौथ पर बेहद हॉट अंदाज दिखाई दिया. नोरा फतेही सुर्ख लाल रंग की साड़ी में स्पॉट हुईं तो आम लोग क्या पैपराजी भी पलक झपकना भूल गए. हालांकि सोशल मीडिया पर नोरा को करवा चौथ पर Deep Neck Blouse and Red Hot Saree में देखकर कर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं नोरा को भारतीय संस्कृति इस तरह खराब नहीं करना चाहिए.