Lucknow Road Caved in Video: लखनऊ में हजरतगंज के शनि मंदिर के पास क्लार्क अवध चौराहे पर सड़क में अचानक कई फुट गहरा गड्ढा हो गया. गनीमत इस बात की रही कि कोई वाहन गड्ढे में नहीं गिरा. हालांकि सड़क पर विशालकाय गड्ढा होने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. बताया जाता है कि यह सड़क हाल ही में बनाई गई थी, जो बारिश का लोड नहीं झेल पाई.