Monkey and Child Video: इंसानों की दुनिया में रहकर जानवरों में भी इंसानों जैसी अपराधी प्रवृत्ति आती जा रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बंदर मोटरबाइक पर आता है और बच्चे को खींचकर भागने लगता है, लेकिन तभी घर का एक शख्स बंदर के पीछे दौड़ता है और बंदर डरकर बच्चे को वहीं छोड़कर भाग जाता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे बाइक सवार बंदर बच्चे के अपहरण के लिए आया था, लेकिन नाकाम हो गया.