Mirzapur DM Viral Video: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का एक वर्ष के अंदर स्थानांतरण आम जन मानस को खल गया. जिला से जाने के पूर्व नगर के पक्का घाट पर आम नागरिकों ने उन्हें शानदार विदाई दी. लोगों ने जिला अधिकारी दिव्य मित्तल के ऊपर गुलाब के फूल बरसाकर उन्हें शानदार विदाई दी. कलेक्ट्रेट से निकलते वक्त लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ ही जब तक सूरज चाँद रहेगा, दिव्या मित्तल का नाम रहेगा का नारा भी लगाया.