Viral Video: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें इन दिनों ट्रेंड में चल रहे 'लुकिंग लाइक ए वॉव' बोलते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में मीरा एथनिक ड्रेस में हैं और उनके साथ उनकी दोस्त जोसेफिन ग्रैनसी भी हैं. वीडियो की शुरुआत दोनों के एक-दूसरे के आमने-सामने होने और 'लुकिंग लाइक ए वॉव' से होती है. फिर वे कैमरे की ओर मुड़ती हैं और कहती हैं, 'बस वाह'. इस वीडियो को शेयर करते हुए, मीरा ने लिखा, "A wow” added to dictionary! Had to samjhao!"