Kanpur Family Seeks Help from Government: 3 महीने से पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में भारतीय मर्चेंट नेवी का रौशन अरोड़ा 26 क्रू मेंबर के साथ बंधक है, सभी 26 क्रू मेंबर पर कच्चे की तेल चोरी करने का आरोप लगा है. यह जानकारी खुद रोशन अरुणा ने फोन कर कानपुर स्थित अपने परिजनों को दी, जिसके बाद रोशन अरोड़ा के परिवार ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इस मामले की जानकारी मिलने पर बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें युवक की सकुशल वापसी कराने का भरोसा दिया. बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि वह विदेश मंत्रालय से बात कर रौशन अरोड़ा की वापसी कराएंगे.