Funny Viral Video: नोएडा फिल्म सिटी में एक बड़ा ही मजेदार वाकया सामने आया है. यह वीडियो उन लोगों के लिए सीख है जो दूसरों की गाड़ी पर टेक लगाकर खड़े हो जाते हैं या कुछ लोग तो गाड़ी पर खाना आदि रखकर खाने लगते हैं. वीडियो में देखिये कैसे जब दो आदमी कार पर कोल्ड ड्रिंक रखकर हाथ में पलेट पकड़े चाऊमिन का मजा ले रहे थे तभी कार चालक अपनी कार वहां से लेकर जाता दिखा और साथ में कार के ऊपर जाती दिखी उनकी कोल्ड-ड्रिंक्स भी.