Arun Govil Net Worth: मशहूर टीवी सीरियल रामायण के राम यानी अरुण गोविल को जब से बीजेपी ने मेरठ सीठ लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है हर कोई उनके संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं. अरुण गोविल भले ही मर्सिडीज कार से चलते हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद वह कर्जदार हैं. इस खास वीडियो रिपोर्ट में देखिये कितने अमीर है टीवी के राम- अरुण गोविल.