Meeurt Unique Theft Video: मेरठ मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी की अजीब घटना सामने आई है. यहां थाना मेडिकल के प्रवेश विहार स्थित एक मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई. जांच पड़ताल में CCTV देखा गया तो पता लगा कि चोरी करने वाले शख्स ने पहले प्रसाद चढ़ाया और फिर करीब एक मिनट तक प्रार्थना करने के बाद लड्डू गोपाल की मूर्ति उठाकर ले गया.