कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने आज को पेड़ काटने पर मेट्रो के अफसरों कि फटकार लगाई इतना ही नहीं मीटिंग हॉल में अफसरों को बिना AC और पंखे के बिठाए रखा मेयर ने कहा, ''जब तक आप लोग पेड़ काटने का सही कारण नहीं बताते हैं, तब तक किसी को जाने नहीं दिया जाएगा, बता दें जूही पुल से लेकर नौबस्ता तक मेट्रो ने सैकड़ों पेड़ कटवाए इसी पर मेट्रो प्रोजेक्ट में नगर निगम को ना शामिल करने पर रिवाल्वर दादी अफसरों पर भड़कीं देखिए आप भी वीडियो..