Mathura Video: मथुरा में विहार ठा. बांकेबिहारी महाराज का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया. निधिवनराज मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच सेवायत गोस्वामियों और भक्तों ने प्राकट्यस्थली का पंचामृत और विभिन्न सामग्रियों से महाभिषेक किया. इस दौरान जयकारों और बधाई गायन से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा. वहीं दिल्ली और नोएडा से आए भक्तों ने मंदिर परिसर में दीपदान किया तथा आतिशबाजी चलाकर ठाकुर जी के जन्म की खुशी मनाई.