मथुरा में आज श्रीजी लाडली राधारानी के जन्मोत्सव की धूम मची है. जिसमें राधा रानी के जन्म स्थान रावल गांव में राधा जन्माष्टमी की तयारी पूरी की जा रही है. जहां मंदिर को सजाया जा रहा है. वहीं मंदिर में भव्य तरीके से राधा जन्माष्टमी मनाई जा रही है जहां पर अभी से भक्तो की भीड़ उमड़ रही इसी लिए पुलिस प्रशासन भी यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहा है. वहीं आज रात में भोर होते ही चार बजे के वाद यहां लाडली राधा रानी जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.