Dehradun Guldar News: राजधानी देहरादून के राजपुर इलाके में तेंदुए के चल रहे आतंक के चलते वन विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में आज वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिजरे में कैद कर लिया है जिससे लोगों ने राहत की सास ली है. काफी समय से गुलदार का आतंक क्षेत्र में चल रहा था और बीते दिनों गुलदार ने एक बच्चे को अपना शिकार बनाया था.