Makar Sankranti Donations: आजकल जहां भाई-भाई में जमीन जायदाद को लेकर झगड़े होते रहते हैं, वहीं कानपुर देहात के गांव फतेहपुर रोशनाई निवासी बुर्जुग रामदेवी त्रिवेदी ने मकर संक्रांति के दिन गांव और आसपास के गांव की 15 कन्याओं एवं महिलाओं को 50-50 गज के प्लॉट दान किए. जमीन पाने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन कुछ ना कुछ दान करती हैं इस बार उन्होंने जमीन दान करके एक मिसाल पेश की है.