Mainpuri Accident: मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र के द्वारकापुर के पास ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. ट्रैक्टर सवार लोग नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ये सभी कन्नौज के गांव कुंवरपुर के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहतकार्य में जुटने के निर्देश दिये हैं.