Natural Cave in Varunavat Parvat Uttarkashi: उत्तरकाशी का वरुणावत पर्वत क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियो में हैं. क्योंकि यहां एक गुफा में महाभारत कालीन श्रीकृष्ण की मूर्ति और एक शिवलिंग मिला है. जैसे ही क्षेत्र के ग्रामीणों को इसका पता चला यहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और वो शिवलिंग की पूजा करने लगे. करीब 250 मीटर गहरी इस प्राकृतिक गुफा की खोज स्वामी शंकर महाराज ने ग्रामीणों के साथ की है. क्षेत्रवासी चाहते हैं कि सरकार इस गुफा का संरक्षण करे ताकि यह धार्मिक पर्यटनस्थल के रूप में विकसित की जा सके.