Lucknow Teele Wali Masjid: लखनऊ की टीले वाली मस्जिद का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में मस्जिद के इमाम मौलाना फजलुर्रहमान और उनके छोटे भाई मौलाना वासिफ शाह के बीच विवाद हो रहा है. विवाद का कारण मस्जिद में निजी सीसीटीवी लगाना बताया जा रहा है. मौलाना के छोटे भाई मस्जिद प्रांगण में निजी सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाह रहे थे जिसका मौलाना फजलुर्रहमान विरोध किया. विरोध के बाद मामला और ज्यादा बढ़ गया. मामले को सुलझाने के लिए मौलाना ने प्रशासन की सहायता ली, जिसके बाद प्रशासन की मदद से ये पूरा मामला सुलझा.