Lucknow News: लखनऊ के रहने वाले अगवा हुए इंजीनियर अखिलेश को मेघालय पुलिस ने बरामद कर लिया है. अखिलेश के लापता होने के बाद अखिलेश की पत्नी ने सीएम योगी से अखिलेश को ढंढ निकालने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सीएम योगी ने अपने समकक्ष मेघालय के सीएम सी संगमा को फोन किया था. सी संगमा ने जल्दी ही अखिलेश को ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया था. इस आश्वासन के कुछ ही घंटे बाद मेघालय पुलिस ने इंजीनियर अखिलेश को सकुशल बरामद कर लिया.