Lakheempur Kheri BJP Candidate: लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां चुनाव प्रचार के दौरान रेखा वर्मा गुरुद्वारा में रोटियां सेकती नजर आईं. रेखा वर्मा के साथ दूसरी महिलाएं भी गुरुद्वारा में सेवा कर रही हैं. घटना कस्ता विकासखंड के थरिया गांव स्थित गुरुद्वारा की है. आपको बता दें कि रेखा वर्मा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट जीत चुकी और अब तीसरी बार बीजेपी ने फिर से धौरहरा का प्रत्याशी बनाया है.