BJP Manifesto 2024: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये हुआ करती थी. अब बीजेपी ने इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का इरादा किया है. उन्होंने ये भी कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो.