Kalki Dham Mandir Sambhal: 'मिशन 370' को लेकर बीजेपी का टारगेट सेट है. 2019 में जिन सीटों पर बीजेपी जीती वहां दोबारा कमल खिलाने की तैयारी तो है ही. साथ ही हारी हुई सीटों पर भी भगवा लहराने का प्लान है. बीजेपी का फोकस यूपी में हारी हुई 14 सीटों पर भी है, जिनमें 6 सीटें पश्चिमी यूपी की हैं और पीएम मोदी का संभल दौरा इन्हीं सीटों को जीत में बदलने की कवायद है. रिपोर्ट से जानिए बीजेपी का प्लान.