रायबरेली और अमेठी ज़िले के बॉर्डर पर लाइट एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. लैंडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि ट्रेनी पायलट अभय पटेल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी से सुबह साढ़े दस बजे उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हवाई अड्डे के पास मोहम्मदपुर चुरई गांव के खेतों में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. लैंडिंग के दौरान इसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. एयरक्राफ्ट का अगला पहिया भी निकल कर बाहर आ गया. इसी बीच गांव के लोग इकट्ठा हो गए और वह इसपर चढ़कर सेल्फी लेने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एकेडमी के सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि पायलट पूरी तरह सुरक्षित है. एयर क्राफ्ट की फोर्स लैंडिंग कराई गई है जिससे वह पेड़ से टकराकर खेतों में उतरा है. पेड़ से टक्कर के कारण एयरक्राफ्ट डैमेज हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह नहीं बताया जा सकता कि किस कारण से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. सुरक्षा प्रबंधक ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा.