उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हत्त्या के मामले में निरुद्ध दो आरोपियों के जेल से रिहाई होने के बाद बैंड बाजों के साथ उनका स्वागत किया गया. गांव के लोगों में खौफ पैदा करने के लिये उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. उनके हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, जिससे देखकर पुलिस ने आनन फानन में आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर दिया है. यह मामला तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अशऊपुरा ग्राम का है.